पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने 'गोरखपुर महोत्सव' में गुरुवार को अपनी खनकती आवाज का जादू कुछ इस तरह बिखेरा कि चंपा देवी पार्क में श्रोता लोक के रंग में रंग गए। 'गोरखपुर महोत्सव' के दूसरे दिन 'भोजपुरी नॉइट' में लोकगायन की प्रस्तुति हुई। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच रात 8.30 बजे मालिनी अवस्थी जैसे ही मंच पर पहुंची, उत्साहित पब्लिक ने तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया।
घर में पधारो गजानन जी....
अपनी तालीम, साधना और अभ्यास का परिचय देते हुए मालिनी ने भी अपने सुरों काे साधा। उन्होंने वाजत अवध बधैया, गुदना गोद-गोद हारी, निकला देशी.. लागे बलमवा, नीर चुअत है आधी रात, रामजी से पूछे जनकपुर की नारी, केसरिया बागवान हो, नखरेदार बन्नों आई पिया, सारी कमाई गंवाई रसिया, मोरे बन्ने को अचकन सोहे- बन्ना मोरा जुग-जुग जिये, अपने चित-परिचित अंदाज में- सैंया मिले लरकैयां मैं का करूं आदि गीत प्रस्तुत किए और मोरे रामा अवध घर आये से अपनी तमाम प्रस्तुतियां दी।
हालांकि, मालिनी अवस्थी ने अपने गायन की शुरुआत गणेश वंदना ' घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो...' से की। इसके बाद श्रोताओं और मंच के बीच सम्मोहन का क्रम देर रात तक चलता रहा।
चर्चित गीतों पर तालियों से गूंज उठा पंडाल
इसके बाद उन्होंने अपने सबसे चर्चित गीतों की श्रृंखला में रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे, जवने टिकसिया पिया मोरे जाएं, पनिया बरसे टिकट गली जाए रे.... गाकर ग्रामीण महिलाओं की तब की विरह वेदना को उकेरा, जब पति नौकरी के लिए मुंबई दिल्ली जैसे शहरों में ट्रेन से जाते हैं, सईयां मिले लरिकइया मैं क्या करूं..., तार बिजली से पतले हमारे पिया गाकर सभी का खूब मनोरंजन किया। इसी बीच श्रोताओं की मांग पर अंगुरी में डसले बिया नगीनिया रे.. गाकर खूब तालियां बटोरी।
असित त्रिपाठी ने बना दिया माहौल
हालांकि, गुरुवार को दूसरे दिन महोत्सव का कार्यक्रम समय से शुरू हो गया। शाम से ही घने कोहरे के बीच शाम 7 बजे से ही बॉलीवुड सिंगर असित त्रिपाठी अपने गीतों से 'भोजपुरी नाइट' का मंच सजा दिया। करीब डेढ़ घंटे की परफॉमेंस से उन्होंने भीड़ को पंडाल में रूककर थिरकने पर मजबूर कर दिया।
गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं खूब नाचीं लड़कियां
तू ही तो यार बुलिया...,दिल दियां गल्लां...करांगे नाल नाल बह के..., गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं...शराबी ये दिल हो गया, मेरे सपनों की रानी...कब आएगी तू...चली आ..., नीले...नीले अंबर पर...चांद जब आए, बचना ऐ हसिनों...लो मैं आ गया, जानू मेरी जान...मैं तुझपे कुरबान, चुम्मा...चुम्मा...ले...ले..चुम्मा, ओम...शांति...शांति ओम,लॉलीपॉप लागे लू, जैसे सॉग्स गाकर असित ने सर्द रातों में भी गोरखपुर के लोग खूब नाचें। इस दौरान लड़कियों और महिलाओं का जोश तो देखने लायक था।
वनटांगिया महिलाओं संग रवि निशन ने मंच पर मचाया धमाल
वहीं, इससे पहले वनटांगिया बस्ती जंगल तिनकोनिया की कुंजी देवी गुरुवार की रात गोरखपुर महोत्सव के मंच पर रैम्प वॉक को उतरी तो पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। वनटांगिया बस्ती जंगल तिनकोनिया की 9 महिलाओं और 2 पुरुषों ने संगीत के फ्यूजन के साथ ट्रेडिशन वियर में रैंप वॉक कर जहां सबका दिल जीता। वहीं, शो स्टॉपर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ल अचानक मंच पर आए तो दर्शक हैरान रह गए।
साड़ी और धोती कुर्ता पहन रैंप पर कैटवॉक किए मॉडल
तकरीबन 40 मिनट तक साड़ी और धोती कुर्ता पहन रैंप पर पहली बार उतरे मॉडल बरबस सभी को ऊर्जा से सराबोर कर तालियां बजाने को मजबूर कर रहे थे। मॉडल ने फ्यूजन संगीत के बीच न केवल रैंप वॉक किया बल्कि ठुमके भी लगाए। मंच पर इसे संभव कर दिखाया सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता मॉडल शुगम सिंह सेखावत ने। गोरखपुर से कुछ दशक पूर्व से दिल्ली शिफ्ट कर गई मॉडल शिखा पहली बार अपना शो कोरियोग्राफ किया।
इसके लिए 7 जनवरी से गोरखपुर में वनटांगिया बस्ती जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में मजदूर महिलाओं को रैंप वॉक के लिए तैयार किया गया, वहीं उनके स्टेज पर आने के लिए सभी जरूरी संशाधन भी जुटाए। मंच पर शो स्टॉपर सांसद रवि किशन भी हर हर महादेव एवं यूपी में सब बाऽऽ अपने लोकप्रिय रैप सांग को गाते हुए वॉक किए।
‘वेस्टर्न ट्रैगोपैन बर्ड’ और ‘वेनेसिंग वल्चर’ फिल्म को मिली सराहना
गुरुवार को फिल्मोत्सव के दूसरे दिन फिल्म निर्माता निर्देशक माइक हरिगोविंद पाण्डेय की फिल्म वेनसिंग वल्चर, वेस्टर्न ट्रैगोपैन बर्ड, लुकिंग फॉर सुलतान और पौंगडैम वन्यजीव अभ्यरण हिमाचल पर फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान DFO विकास यादव, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, प्राणी उद्यान पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ हरेंद्र सिंह, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी, मनीष चौबे, नरेंद्र मिश्र, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनुपम अग्रवाल, पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव, हेरिटेज एवियंस की संयोजिका मल्लिका मिश्रा मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.