गोरखपुर में झाड़ी में फेंकी मिली युवक की लाश:BRD मेडिकल कॉलेज के पास सड़ी हुई लाश मिली, नहीं हुई पहचान

गोरखपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में गुरुवार को एक युवक की लाश मिली है। गुलरिहा इलाके के मेडिकल कॉलेज के धोभी घाट के पास गुरुवार की सुबह को झाड़ी में उसका शव पड़ा था। सूचना पर मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

शव से आ रही थी बदबू
दरअसल, गुरुवार को एक तीमारदार BRD मेडिकल कॉलेज में मरीज को देखने गया था। इस बीच वह धोबी घाट के पुरब झाड़ी में सुबह शौच करने चला गया। इस दौरान उसने एक युवक का शव पड़ा देखा। उसकी उम्र तकरीबन 25 वर्ष रही होगी। वह नीचे केवल नीला जींस पहने हुए था। शव से बदबू आ रही थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। शव एक हफ्ते पुराना लग रहा था। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की कोशिश में जुट गई है।

इंस्पेक्टर गुलरिहा उमेश कुमार बाजपेयी ने बताया, युवक की पहचान कराई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।