महिला की फरियाद पर CM का सख्त निर्देश:बोली- भू-माफिया हमें उजाड़ रहे, योगी बोले- तत्काल लें एक्शन; 700 लोगों की शिकायतें सुनी

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नवरात्रि पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम ने दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी और जनता की समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण के लिए उन्हें आश्वस्त किया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना और तहसील स्तर पर आने वाले मामलों का तत्काल निस्तारण करें। ताकि लोगों को एक ही काम के लिए बार- बार फरियाद न करनी पड़े।

इस दौरान एक महिला ने सीएम योगी से रोते ही गुहार लगाई। भू-माफिया उसका घर उजाड़ रहे हैं। कई बार शिकायत करने पर भी उसकी मदद नहीं की जा रही है। सीएम योगी ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर उसकी पूरी बात सुनी और वहां मौजूद SSP डॉ. गौरव ग्रोवर को महिला का प्रार्थना पत्र देकर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा, कोई भू- माफिया किसी को उजाड़ने न पाए, ऐसे माफियाओं से सख्ती से निपटें।

सीएम योगी ने खुद कुर्सियों पर बैठे एक-एक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी लिखित शिकायत ली।
सीएम योगी ने खुद कुर्सियों पर बैठे एक-एक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी लिखित शिकायत ली।

700 लोगों से की मुलाकात

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में तकरीबन 700 महिला और पुरुष फरियादियों से मुलाकात की। सीएम योगी ने खुद कुर्सियों पर बैठे एक-एक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी लिखित शिकायत ली। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए साथ चल रहे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए उन्हें निर्देशित भी कर रहे थे।

सीएम ने सभी की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किया।
सीएम ने सभी की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किया।

किसी ने मांगी सीएम से नौकरी तो किसी ने इलाज में मदद

जनता दर्शन में सर्वाधिक मामले जमीन संबंधी मामले थे। जिनमें राजस्व और तहसील की भूमिका थी। जबकि, इसके अलावा जमीन के संबंधित पुलिस से भी संबंधित आए। इसके अतिरिक्त इलाज के लिए आर्थिक मदद, अपराध से जुड़े पुलिस संबंधित मामले और कुछ बेरोजगार युवक-युवती नौकरी की मांग करते हुए लिखित आवेदन किया। सीएम ने सभी की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम ने सभी को अश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को जल्द समाधान होगा।

फरियादियों के संग आए दूसरे बच्चों को भी सीएम ने चाकलेट दिया।
फरियादियों के संग आए दूसरे बच्चों को भी सीएम ने चाकलेट दिया।

गुरु गोरखनाथ का पूजन कर की गो सेवा

सीएम योगी सुबह मंदिर से बाहर आए तो सबसे पहले उन्होंने शिवावतारी गुरु गोरखनाथ दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थली पर जाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे। जहां तकरीबन 30 मिनट तक गो सेवा की। गो-सेवकों से संवाद कर गर्मियों में गायों की देखभाल की जानकारी ली, जरूरी सलाह भी दी। उसके बाद वापसी में अपने श्वान कालू और गुल्लू से भी मिले। उसके बाद सीएम जनता दर्शन के लिए पहुंचे।

बच्चों को बांटी चाकलेट
इस दौरान सीएम योगी ने महिला फरियादियों के साथ आए छोटे बच्चों को अपना प्यार और दुलार दिया। उसके सिर पर हाथ फेर कर आशीर्वाद दिया। साथ चल रहे अधिकारियों से चाकलेट मंगाकर भी दिया। फरियादियों के संग आए दूसरे बच्चों को भी सीएम ने चाकलेट दिया।

खबरें और भी हैं...