• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Gorakhpur
  • Sharp Shooter Shashank Used To Supply Arms To Lawrence Vishnoi And Goldie Brar Gang, FIR Registered For Extortion From Student On His Name In Gorakhpur

शूटर के नाम पर 7वीं के छात्र से वसूली रंगदारी:शशांक पांडेय का वीडियो भेजकर ट्रांसफर कराए 27 हजार रुपए, FIR दर्ज

गोरखपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोरखपुर कनेक्शन सामने आया, तो कई और कांड खुलने लगे। अंबाला में असलहों के साथ पकड़े गए शॉर्प शूटर शशांक पांडेय के नाम पर गोरखपुर में सातवीं कक्षा के एक छात्र से गुंडा टैक्स वसूला गया है। छात्र के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर के कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्शनगर कॉलोनी में शूटर शशांक का घर है। इसी कॉलोनी के रहने वाले आदित्य राज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शशांक और उसके गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अब सिलसिलेवार तरीके से जानिए कैसे दी गई धमकी...

गोरखपुर के सिंघड़िया आदर्शनगर के इसी मकान में शशांक रहता था। 5 साल पहले पिता की मौत के बाद उसकी मां गांव चली गईं। अब यहां कोई नहीं रहता।
गोरखपुर के सिंघड़िया आदर्शनगर के इसी मकान में शशांक रहता था। 5 साल पहले पिता की मौत के बाद उसकी मां गांव चली गईं। अब यहां कोई नहीं रहता।

7वीं के छात्र से पहले बहाने से मांगे पैसे
आदित्य ने कहा, "भाई वीर प्रताप सिंह पास के एक स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता है। कुछ दिन पहले कृष्णा पांडेय नाम का युवक वीर को अपना पुराना दोस्त बताकर फोन पर बात करने लगा। 4 जुलाई को कृष्णा ने वीर से कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है, उसे कुछ पैसों की जरूरत है। वीर ने पैसे देने से मना कर दिया। कृष्णा कई बहाने बनाकर पैसों की डिमांड करने लगा।"

शशांक की फोटो भेजकर धमकाया
आदित्य के मुताबिक, "जब वीर ने पैसे देने से मना कर दिया, तो कृष्णा ने उसे धमकी दी। कहा कि मेरे भाई बड़े बदमाश हैं। अगर तुमने पैसे नहीं दिए तो बहुत बुरा होगा। उनके पास गन है, वो तुम सबको मार देंगे। इसके बाद 7 जुलाई को कृष्णा ने वीर से कहा कि तुम अपना इंस्टाग्राम देखो, उस पर एक मैसेज आया है। जब वीर ने चेक किया, तो शशांक पांडेय की आईडी से हेलो का मैसेज आया था।"

उसने आगे बताया, "जब वीर ने प्रोफाइल चेक किया, तो शशांक पांडेय की गन के साथ तस्वीर लगी हुई थी। यह देख वीर डर गया। कृष्णा ने उससे कहा कि अब तुरंत पैसे भेज दो, वरना ठीक नहीं होगा। कृष्णा के कहने पर वीर ने सोनू सिंह की UPI ID पर 4 हजार रुपए भेज दिए, जो उसी इलाके में मोबाइल रीचार्ज की दुकान चलाता है।"

आदित्य ने कहा, "10 जुलाई को शशांक ने वीर को लाइव वीडियो भेजा और इसके बाद कृष्णा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि और पैसे भेजो, वरना मैं अपने भाई को तुम्हारे घर भेज दूंगा।"

कृष्णा के कहने पर पैसे भेजता गया वीर
डर की वजह से वीर ने 7 जुलाई से 27 जुलाई के बीच कृष्णा के कहने पर सोनू सिंह की UPI ID पर 27,901 रुपए भेज दिए। कुछ दिन बाद वीर की मां संयोगिता को पैसों की जरूरत पड़ी। उन्होंने अकाउंट चेक किया, तो उसमें पैसे नहीं थे। इसके बाद घर वालों ने फोन-पे की जांच कराई, जिसमें पता चला कि पैसे सोनू सिंह की UPI ID पर भेजे गए हैं।

SSP के आदेश पर दर्ज हुआ केस
इसके बाद घर वालों ने कृष्णा से बात की, लेकिन वह घर वालों को घुमाता रहा। रविवार को वीर के भाई आदित्य ने कैंट पुलिस को शशांक पांडेय और सोनू सिंह के खिलाफ तहरीर दी। देर रात SSP के निर्देश पर इस मामले में पुलिस ने शशांक पांडेय, कृष्णा और सोनू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य छात्रों को भी धमकाने की आशंका
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले में कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता किया जा रहा है कि शशांक के नाम पर कहीं अन्य छात्रों से भी तो रुपए नहीं वसूले गए हैं। पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

लाल घेरे में शाशांक पांडेय है। अंबाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मूसेवाला (दाएं) की हत्या के बाद 21 जून को उसने गोरखपुर आकर दोस्तों के साथ पार्टी की थी।
लाल घेरे में शाशांक पांडेय है। अंबाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मूसेवाला (दाएं) की हत्या के बाद 21 जून को उसने गोरखपुर आकर दोस्तों के साथ पार्टी की थी।

मूसेवाला की हत्या के बाद गोरखपुर में की थी पार्टी
इस मामले में अब जानिए कि शशांक पांडेय से क्यों डरते हैं इलाके के लोग। अंबाला में पुलिस की CIA- ब्रांच ने 24 जुलाई को शशांक और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। शशांक बिहार के मुंगेर से तस्करी कर लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग को असलहा सप्लाई करता था। उसने अंबाला पुलिस के सामने ये बातें कबूल की हैं। उसके साथ पकड़े गए तीनों साथी अंबाला छावनी के बब्याल के रहने वाले हैं। उनके पास से पुलिस को कई असलहे और कारतूस भी मिले हैं।

शॉर्प शूटर शशांक पांडेय गोरखपुर के कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्शनगर का रहने वाला है। फिलहाल गोरखपुर में उसके मकान पर दो साल से ताला बंद है। कुछ साल पहले पिता की मौत के बाद उसकी मां गांव चली गई थी। इसके बावजूद शशांक का गोरखपुर आना-जाना लगा रहता था। मूसेवाला की हत्या के बाद शशांक गोरखपुर आया था और यहां उसने पार्टी की थी। वह मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है।