गोरखपुर में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोड पर जा रही तेज रफ्तार डंफर से टकराकर बिजली का केबल टूट गया। करंट दौड़ रहा तार गिरने से तीन बच्चियां बुरी तरह झुलस गई। परिवार के लोग बच्चियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने एक बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना खोराबार इलाके के लालपुर टिकर स्थित मिर्जापुर बंधे में देर शाम हुई। उधर, घटना के बाद डंफर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अवैध खनन कर रहे डंफर का इन दिनों इलाके में आतंक है।
रिश्तेदारी में आई थी बच्चियां
मिर्जापुर के रहने वाले सुरेंद्र और रामा यादव के घर रिश्तेदारों की तीन बच्चियां आई हुई हैं। बुधवार की शाम तीनों घर के बाहर खेल रही थीं। इस दौरान एक डंफर मिट्टी गिराकर सनहा की ओर से लालपुर टिकर की तरफ जा रहा था। सुरेंद्र के घर के बाहर पहुंचते ही डंफर में बिजली का केबल फंस कर टूट गया।
बच्चियों के उपर गिरा तार
तार सीधा बच्च्यिों के उपर जा गिरा। करंट दौड़ रहे तार की चपेट में आकर बुढ़ियाबारी के रहने वाले सोनू यादव की बेटी प्रांजल (8), साक्षी (13) और सुभाष यादव की बेटी खुशी यादव (10) करंट चपेट में आ गई।
तीनों करंट से बुरी तरह झुलस गई। अभी वहां मौजूद लोग उस तरफ दौड़े कि इससे पहले डंफर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। परिवार और आसपास के लोगों ने बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रांजल की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.