गोरखपुर के पत्रकारपुरम में होली से पहले एलाट होंगे फ्लैट:जल्द शुरू होगी एग्रीमेंट की प्रक्रिया, फ्लैटों को दिए जा रहे फाइनल टच

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर विकास प्राधिकरण मानबेला के पत्रकारपुरम में बनाए गए 480 फ्लैट को होली के पहले आवंटियों को सौंपने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते से एग्रीमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उसके बाद आवंटियों को कब्जा दे दिया जाएगा। ताकि होली के पहले वे सेमी फर्निश्ड फ्लैट के शेष बचे काम करा सके।

रजिस्ट्री से पहले होगा एग्रीमेंट
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने जनवरी में ही एग्रीमेंट और रजिस्ट्री की प्रक्रिया शूरू करने का निर्णय लिया था। लेकिन, कुछ फ्लैटों में निर्माण कार्य पूर्ण न होने और कुछ तकनीकी दिक्कतों से यह प्रक्रिया रोक दी गई। अब भी कुछ तकनीकी कारणों से ही प्राधिकरण ने इन फ्लैटों का कब्जा देने के पहले रजिस्ट्री के बजाए एग्रीमेंट कराने का फैसला लिया है।

खुद कराना होगा मेंटेन
एग्रीमेंट के बाद फ्लैटों पर कब्जा दे दिया जाएगा। ताकि होली के पहले आवंटी उन्हें सुसज्जित कर स्वयं के रहने योग्य अपनी इच्छा के मुताबिक बना सके। बाद में इन फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्राधिकरण के कार्यकारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि जल्द ही एग्रीमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...