गोरखपुर में पेड़ से लटकी मिली महिला की लाश:झाड़ियों में पेड़ से लटकी थी महिला, लाश सड़ कर काली हो चुकी थी; नहीं हुई पहचान

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में एक महिला की पड़े से लटकती हुई लाश मिली है। महिला का शव झाड़ियों में एक पेड़ से लटक रहा था। उसके पांव जमीन को छू रहे थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर किसी ने उसकी लाश पेड़ से टांग दी होगी। शव भी कई दिन पुराना लग रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश में जुटी रही। लेकिन, महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस 72 घंटों के बाद शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

नहीं हो सकी महिला की पहचान
घटना बांसगांव इलाके के कौड़ीराम कस्बे की है। यहां बस स्टैंड के पीछे खाली जमीन में झाड़ियां उगी हुई है। शुक्रवार की शाम धस्का का रहने वाला एक लड़का अपना जानवर ढूंढते झाड़ियों की तरफ गया। वहां पेड़ की डाल से एक महिला का शव लटकता देख वो डर गया। युवक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी पहुंच गए।

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच- पड़ताल में जुट गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
SP साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया, महिला के शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। इस बात संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि कहीं और से महिला की हत्या कर यहां झाड़ियों में शव को पेड़ से टांग दिया गया होगा। हत्या और आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। मामले की पड़ताल की जा रही है।

सड़ चुकी थी लाश
पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र करीब 35-40 साल के बीच होगी। उसके शरीर पर साड़ी-ब्लाउज और हाथ मे चूड़ियां थी। शव से द्रव का रिसाव हो रहा था और शरीर पूरी तरह से काला पड़ चुका था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शव काफी पुराना होगा।