गोरखपुर पुलिस ने सहजनवा इलाके से चोरी हुआ ट्रक पर लदा गैलेंट सरिया बरामद कर लिया। ट्रक के चालक और खलासी ने ही सरिया को अमेठी के एक दुकानदार को बेच दिया था। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों कानपुर में ट्रक को लावारिस छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस ने चालक और दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर और एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, 20 मार्च को गीडा स्थित फैक्ट्री से तकरीबन 9 लाख रुपये कीमत की गैलेंट सरिया लादकर ट्रक लखनऊ के लिए निकला। लेकिन, लखनऊ नहीं पहुंच कर खाली ट्रक तीन दिन बाद कानपुर नगर के चकेरी इलाके में ओवरब्रिज के नीचे लावारिस हालत मिला।
ट्रक के लोकेशन से पकड़ा गया दुकानदार
इसकी जानकारी होने पर पर सरिया मालिक ने सहजनवा पुलिस से लिखित शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। इस बीच जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक के लोकेशन से अमेठी जिले के मोहनगंज स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरी हुआ सरिया बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अमेठी जिले के मोहनगंज इलाके के रतवापार निवासी अमरजीत के रूप में हुई।
खलासी की तलाश कर रही पुलिस
वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक फतेहपुर जिले के जरफरगंज इलाके के नरैचा निवासी आमिर उर्फ टुना उर्फ शाहरुख को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि दुकानदार उसका पूर्व परिचित था। उसने 7.40 लाख में ट्रक पर लदा पूरा सरिया बेच दिया और खाली गाड़ी को कानपुर जिले में लाकर लावारिस छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी खलासी फतेहपुर जिला निवासी सोहेल खान की तलाश में लगी हुई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.