हमीरपुर कलेक्ट्रेट में पुलिस के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन:हत्या को आत्महत्या बताने का पुलिस पर आरोप, डीएम से इन्साफ की मांग

हमीरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हमीरपुर कलेक्ट्रेट में आज दर्जनों महिलाओं सहित पुरुषों ने पुलिस के खिलाफ ज़ोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और इन्साफ की मांग की है। धरना प्रदर्शन में शामिल युवक ने बताया की सात जनवरी को उसके पिता की हत्या कर के शव को नाली में फेंका गया था, लेकिन पुलिस उसे आत्महत्या बता कर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

एक फीट गहरी नाली में डूब कर कैसे कोई मर सकता है
हमीरपुर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने वाले कुरारा थाना क्षेत्र में मंगलपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने पुलिस के खिलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए ज़िलाधिकारी को ज्ञान सौंपा और कहा की सात जनवरी को होरीलाल निषाद की हत्या कर के शव को शिवनी गांव में एक नाली में फ़ेंक दिया आया था। पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम का हवाला देते हुए इसे आत्महत्या बता रही है, एक फीट गहरी नाली में कोई कैसे डूब कर मर सकता है। जबकि मरने वाले के कपडे दूसरी जगह मिले थे।

25 दिन बीत जाने के बाद एफआईआर दर्ज नहीं
ज़िलाधिकारी को ज्ञापन देने वाली महिला राजेश्वरी ने कहा की उसके पति की हत्या कर के शव को नाली में फेंका गया है। धरना प्रदर्शन में शामिल मृतक के बेटे निर्भय ने पुलिस द्वारा आत्महत्या की बात को दरकिनार करते हुए कहा की एक फीट गहरी नाली में डूब कर कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है। उसके पिता की हत्या कर के शव को नाली में फेंका गया था। पुलिस ने 25 दिन बीत जाने के बाद अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। जबकि उसके पिता की हत्या करने वाले राजेश, दिनेश, कल्लू, अवधेश, मुन्ना, अखिलेश, विनय और शीलू शामिल हैं, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।