हमीरपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह:कहा- दिसंबर तक हर हाल में शुरू हो जाए एक्सप्रेसवे, समय-समय पर गुणवत्ता करें चेक

हमीरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी रविवार को हमीरपुर पहुंचे। - Dainik Bhaskar
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी रविवार को हमीरपुर पहुंचे।

अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन/सीईओ यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी रविवार को हमीरपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता समय-समय पर चेक करते रहे। गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं होना चाहिए। दिसंबर तक एक तरफ से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चालू करा दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में बिरमा नदी पुल के पास समीक्षा बैठक की।

उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सड़क मार्ग की स्थिति, फ्लाईओवर ब्रिज, पुल पुलिया निर्माण, एमसीडब्ल्यू, एसआर, आरओबी, रैंप लूप्स, पीयूपी, विद्युत व्यवस्था, भूमि संबंधी प्रकरण तथा किसानों के भुगतान, रेलवे ओवरब्रिज, नदियों के पुल निर्माण, वित्तीय स्थिति, प्लांटेशन आदि की समीक्षा की।

स्लेप तथा आरओबी के कार्यों को तेजी से कराएं

कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव गृह ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर में स्लेप तथा आरओबी के कार्यों को तेजी से कराया जाए। आरओबी के लिए बेयरिंग की व्यवस्था को कराने के लिए निर्देश दिए।

बुंदेलखंड में विकास की रीढ़ होगा

सड़क की फिलिंग कराने में मिट्टी की कोई समस्या तथा निर्माण कार्यों पर कोई व्यवधान आ रहा हो तो जिलाधिकारी से संपर्क करके निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तथा डिफरेंस कारीडोर प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में है। यह बुंदेलखंड में विकास की रीढ़ होगा तथा यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को तेजी से कराया जाए निर्माण कार्य कराते समय जो डिजाइन में कार्य लिए गए हैं उसी के अनुसार कार्यों को कराएं।

डीएम को समीझा करने का दिया निर्देश

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रिकॉर्ड न्यूनतम समय में बनकर तैयार हो जाएगा इसके लिए इसी गति के साथ कार्य को जारी रखा जाए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कार्यों की समीक्षा समय समय पर अपने स्तर से अवश्य करें कोई असुविधा हो तो अवगत कराएं ताकि शासन स्तर से निराकरण कराया जा सके। इसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह ने बिरमा नदी में निर्माणाधीन पुल, सड़क आदि का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए जो समय सीमा कार्यदाई संस्थाओं को दी गई है उसका पालन कराया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित, संबंधित एसडीएम, सीओ, यूपीडा एवं संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।