हमीरपुर में सामने आया लव जिहाद का मामला:4 साल बाद युवती बच्चे के साथ पहुंची घर, बोली- गलत नाम बताकर भगा ले गया था युवक, पहले से कर रखी थी 3 शादियां

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हमीरपुर में बच्चे को लेकर एसपी से न्याय मांगने पहुंची पीड़िता। - Dainik Bhaskar
हमीरपुर में बच्चे को लेकर एसपी से न्याय मांगने पहुंची पीड़िता।

हमीरपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवती एक बच्चे को लेकर 4 साल बाद अपने घर पहुंची। उसने बताया कि फर्जी नाम बताकर एक युवक उसे भगा ले गया था। बाद में जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। बाद में उसे पता चला कि आरोपी की पहले से तीन शादियां हो चुकी है। इसके बाद घरवाले व बजरंग दल के कार्यकर्ता उसे लेकर एसपी के पास पहुंचे। घरवालों का यह भी आरोप है कि आरोपी युवती को बेचने की फिराक में था। एसपी ने जांच करते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

घरवालों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

जिले के मौदहा कोतवाली में चार साल पहले एक युवती गायब हुई थी। तब पीड़ितों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। हालांकि, इन चार सालों के दौरान पुलिस और परिजन उसे ढूंढ नहीं सके। युवती जिसका नाम बदल कर आयशा मुबीन रख दिया गया है। वह घर लौट कर आई। तो उसकी गोद में एक बच्चा भी है।

आरोपी के चंगुल से बचकर आई पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि राजेश यादव नाम का युवक। जिसका असली नाम अब्दुल मुबीन है। वह उसे लखनऊ ले गया और फिर बलरामपुर ले जाकर उससे निकाह कर लिया, और जबरन उसका धर्मांतरण करवा दिया। जिसके चंगुल से बचकर वह किसी तरह अपने घर पहुंच सकी है।

एसपी ने दिए जांच कर केस दर्ज करने के आदेश

मंगलवार को बजरंग दल के नेता आशीष सिंह सहित पीड़िता के परिजन उसे एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे थे। एसपी कमलेश दीक्षित ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। मौदहा पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।