हमीरपुर में पिता-पुत्र की मौत:ओवरलोड डंपर ने दोनों बाइक सवार को रौंदा, मुआवजे के लिए परिजनों ने जाम लगाया

हमीरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर घटना स्थल पर जमा हैं। - Dainik Bhaskar
मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर घटना स्थल पर जमा हैं।

हमीरपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थाना सिसोलर के गढ़ा गांव में मौरंग से भरे ओवर लोड डंपर बाइक सवार दोनों को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर घटना स्थल पर जमा हैं।

बरेहटा गांव निवासी मुन्नीलाल (56) अपने पुत्र गयादीन (25) के साथ अपने गांव से सिसोलर की ओर बाइक से आ रहा था। तभी सिसोलर थानाक्षेत्र के गढ़ा गांव के निकट मौरंग से भरे ओवर लोड डंपर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

एक साथ दो लोगों की मौत की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। मृतकों के घर सूचना पहुंची तो उनके परिवार के तमाम लोग आ गए।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटनास्थल पर जमा हैं ग्रामीण

सिसोलर एसएचओ हेमंत मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद किसी किस्म का कोई बवाल या जाम जैसी स्थिति पैदा नहीं हुई। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा कायम किया जाएगा। उधर, मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर घटना स्थल पर जमा हुए हैं। जिसके चलते पुलिस भी अलर्ट है। पिता-पुत्र की मौत की खबर से उनके पैतृक गांव में भी शोक की लहर व्याप्त है।