हमीरपुर के मौदहा कस्बे में बुधवार को एक पत्रकार के घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। युवक पेशे से पत्रकार है। जैसे तैसे कर के आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाया। अचानक लगी आग से उसकी मेहनत से कमाया गया सारा सामान जल गया। पत्रकार का कहना है कि मेरी सारी मेहनत जल गई है। पता नहीं कब फिर से ये सब कर पाऊंगा।
पेशे से पत्रकार है युवक
पत्रकार मौदहा कस्बे में हैदरगंज का रहने वाला है। जो अपने छोटे से घर में खुशहाल जिन्दगी गुजार रहा था। अचानक लगी आग से उसका सब कुछ जलकर राख हो गया। पत्रकार अनवर हुसैन का कहना है की जिस समय आग लगी वो किसी खबर को कवर करने गया था। नहीं पता था की आज उसका घर खुद खबर बन जाएगा। आग कैसे लगी इसकी वजह समझ में नहीं आ रही है।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है
जिस पोर्शन में आग लगी है, वहां ना तो कोई लाईट की वायरिंग थी और ना ही किसी ने आग जलाई थी। बहरहाल उस घर में रखा टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, साइकिल सहित गृहस्थी का सामान और अनाज जल कर राख में तब्दील हो गया है। इलाके के लेखपाल ने आकर जांच कर ली है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.