हमीरपुर में सरकार जहां कोराना की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में लगी हुई है और अधिक से अधिक टीकाकरण पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से क्षेत्र में लोगों के बेधड़क और बिना जांच के आने के कारण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने की सम्भावना बढ गई है जिसमें विशेषरूप से कस्बे में प्राईवेट बसों द्वारा दिल्ली से आने वाले लोगों से कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों मे दहशत है।
नहीं की जा रही मॉनीटरिंग
यूपी सहित देश के पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है और चुनाव आयोग ने कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान की भयावहता को देखते हुए चुनाव प्रचार सहित अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है और स्वास्थ्य विभाग को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का भी आदेश दिया है तथा चुनाव आयोग सभी स्थिति की स्वयं मॉनीटरिंग कर रहा है।
बाहर से घर आ रहे मजदूर
ऐसी भयावह स्थिति में कस्बे सहित क्षेत्र में कस्बे से चलने वाली विभिन्न ट्रैवल्स एजेंसियों की बसों द्वारा राजधानी सहित गाजियाबाद, नोयडा से भारी संख्या में प्रतिदिन मजदूरों के आगमन से क्षेत्रीय लोगों मे दहशत है।साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी कस्बे सहित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही स्थिति को बद से बदतर बनाने में सहायक हो सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.