उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, और उम्मीद की जा रही है की जनवरी माह के पहले हफ्ते में आचार संहिता भी लग जायेगी, ऐसे में सत्ता पक्ष सहित तमाम विपक्षीय दलों ने दो माह पहले से ही अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रोड शो सहित जन सभाएं शुरू कर दी हैं, तो वहीं सत्ता पक्ष सहित तमाम विपक्षीय दलों में टिकट पाने की होड़ भी मच गई है, ऐसे में पार्टियों के भीतर ही धनबल और लोगों की भीड़ इकठ्ठा करने का ज़ोर दिखने लगा है, फिर चाहे वह किसी धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ क्यूं ना लेनी पड़े।
मौदहा कस्बे में आज ऐसा ही कुछ दिखाई दिया है, यहाँ सत्ताधारी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने महोबा के खन्ना गाँव में राम कथा का आयोजन किया है, जिससे एक दिन पहले मौदहा में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भीड़ इकठ्ठा करने के लिए एक महीने से तैयारियां चल रही थीं, और एक दिन पहले ही एक ही कलर की हजारों साड़ियाँ सहित सलवार सूट और कलश का वितरण किया गया और विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
लोगों के लिए लंच पैकट बांटे गए
इस दौरान क्षेत्र भर के सैकड़ों घोड़े और ऊंट सहित एक सैकड़ा से अधिक डीजे भी किराए पर इकठ्ठा किये गए थे, यह कलश यात्रा मौदहा कसबे में बड़ी देवी मंदिर प्रांगण से शुरू हुई और बाज़ार का भ्रमण करती हुई गल्ला मंडी तक पहुंची, जहाँ हजारों लोगों के लिए लंच पैकटों का भी इंतज़ाम किया गया था।
रामकथा का किया आयोजन
आज जब चुनावी बिगुल बज चुका है ऐसे वक़्त में अगर कोई भाजपा नेता ऐसे प्रोग्राम करता है तो सवाल उठाना लाज़मी है कि क्या यह टिकट पाने की होड़ तो नहीं है, जबकि उप चुनाव में हमीरपुर सदर सीट से भाजपा के बैनर तले युवराज सिंह विधायक हैं, तब उन्ही की पार्टी का दूसरा नेता कलश यात्रा और राम कथा का आयोजन कर के धनबल का प्रयोग करता हुआ भीड़ इकठ्ठा करता है।
इस बाबत जब आयोजक शिव शंकर सिंह से बात की गई तो इन्होंने घुमा फिराके माना की उनकी टिकट की दावेदारी है, मैं राजनीति में हूँ तो टिकट की दावेदारी तो करूंगा ही, लेकिन आज का कार्यक्रम शुद्ध धार्मिक कार्यक्रम है.
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.