हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में जुए में रुपए हार जाने से परेशान एक मजदूर ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब मजदूर का शव लटकता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि मझगवां थाना क्षेत्र में चल रहे जुए के फड़ों पर पुलिस-प्रशासन कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है, जिससे जुआरियों का घर बर्बाद हो रहा है। लोगों का मानना है कि जुए के कारण ही क्षेत्रों में चोरी की घटना में इजाफा हो रहा है।
फांसी लगाकर की आत्महत्या
रविवार को मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अटगांव निवासी रमेशचंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई मान सिंह (28) पुत्र कामता अहिरवार ईंट-भट्ठों में मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी पत्नी अनीता अपने दोनों पुत्रों अरेंद्र (8) व आदित्य (6) के साथ अपने ग्राम पहाड़ी गढ़ी में लगभग एक पखवारे से रह रही थी। रविवार को मान सिंह ने रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वह जुए में पैसे हारने के बाद से परेशान चल रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.