सरीला तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों की फरियाद सुनी। 60 फरियादियों ने शिकायतों को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें 11 का मौके पर निस्तारण हो सका। तहसील क्षेत्र के दस नलकूप अक्रियाशील होने पर विद्युत व नलकूप के एसडीओ का वेतन रोका गया है।
शनिवार को सरीला तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। स्थानीय सहित दूर दराज गांव से आए 60 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। सभी शिकायतों को सुनने के बाद मौके पर मात्र 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर शिकायत पत्र मिलने पर जिलाधिकारी ने रामदुलारी सरीला, कलावती पहरा, शीला गुटक्वारा को तत्काल पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनाकर सौंप दिया, चार आयुष्मान कार्ड के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को सौंपे और 10 नए आयुष्मान त्वरित कार्रवाई कर बनाये गए,प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आठ लाभार्थियों को दैवीय आपदा, कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों दर्जनों लाभार्थियों प्रमाण पत्र दिए गए, चार मृतक कास्तकारों को हाँथो हाट खतौनी सौंपी गई।
कोविड हेल्प डिस्क में 73 कोविड टेस्ट किए गए, विधानसभा चुनाव के दौरन निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेखपाल रघुकुल व तीन अध्यापक( बीएलओ) बीआरसी संदीप को प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया, इसके अतिरिक्त तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित नलकूपों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि 6 नलकूप यांत्रिक दोष 4 नलकूप विद्युत दोष के चलते बंद पाए गए नलकूप ठीक ना होने के कारण अधिशासी अभियंता नलकूप व उपखंड विद्युत अधिकारी सरीला का स्पष्टीकरण मांगते हुए जिला अधिकारी के द्वारा अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सरीला बिवांर मार्ग में बड़े बड़े गड्ढों को देखकर लोक निर्माण विभाग से नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने तत्काल सरीला रहटिया बिवांर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित उपजिलाधिकारी सरीला जिला विकास अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी बालविकास परियोजना अधिकारी तहसीलदार सरीला श्यामनारायण शुक्ला सीडीपीओ योगेंद्र दुबे एवं जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी आदि रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.