एमबीबीएस सेकेंड ईयर छात्रा का हॉस्टल में मिला शव:कानपुर की रहने वाली थी, कमरे में पंखे के सहारे लटक रहा था

धौलाना7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज में छात्रा का शव बंद कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतक छात्रा की पहचान कानपुर निवासी शैलजा सिंघल के रूप में हुई है। पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं बेटी की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है। जो हापुड़ के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शैलजा सिंघल पिलखुवा के एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा थी। जोकि एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।

रूममेट ने सबसे पहले देखा शव

छात्रा कॉलेज के ही हॉस्टल में रहती थी। छात्रा की रूममेट किसी कार्य से बाहर गई थी। जब वह वापस लौटी कमरा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा काफी देर तक खटखटाया लेकिन, दरवाजा नहीं खुला। ऐसे में छात्रा को शक हुआ और उसने कॉलेज और छात्रावास के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। जब कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ था। परिजन छात्रा की मौत की सूचना मिलने पर कानपुर से हापुड़ के लिए रवाना हो गए।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है जो कि विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को मिली जो मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू पर जांच कर रही है।