• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Hapud
  • Amroha MP Danish Ali Said It Is Unfortunate To See Such Cases In The Sports Sector, Due To Which The Image Of The Country Is Getting Tarnished.

खेलों में यौन उत्पीड़न के मामले को संसद में उठाया:अमरोहा सांसद दानिश अली बोले- खेल क्षेत्र में ऐसे मामले आना दुर्भाग्यपूर्ण, इससे देश की छवि हो रही खराब

हापुड़11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने खेल क्षेत्र में यौन उत्पीड़न का मुद्दा लोकसभा में उठाया। उन्होंने प्रश्न पूछा था कि खेलों में विशेषकर कुश्ती में यौन उत्पीड़न के संबंध में सरकार के ध्यान में आए मामलों की संख्या का ब्योरा और इस संबंध में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का ब्योरा क्या है।

सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि खेल क्षेत्र में यौन उत्पीड़न का मामला आना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे देश की बेटियां अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर रही है। खेल क्षेत्र में यौन उत्पीड़न के मामले आने से देश की छवि ख़राब हो रही है और ऐसे मामले आने से लोग अपनी बेटियों को इस क्षेत्र में भेजना नहीं चाहेंगे। सरकार को चाहिए कि इस पर सख्त कानून बनाए। जिससे कि इस तरह के मामले भविष्य में न आएं।

खबरें और भी हैं...