हापुड़ में घर के बाहर लटका मिला युवक का शव:हाथ की नस भी कटी थी, मामा के घर पर रहता था, महाराष्ट्र का रहने वाला है

हापुड़11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

हापुड़ में एक युवक का उसके मामा के घर की खिड़की के बाहर शव लटका मिला है। युवक के हाथ की नस भी कटी हुई है। रस्सी के सहारे उसका शव लटका हुआ है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे आस पड़ोस के लोगों ने युवक का शव देखा तो पुलिस को मामले की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि युवक की मौत रात में हुई है।

घटना के समय निरंजन के मामा घर पर सो रहे थे

ये घटना कोतवाली सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्य नगर की है। जानकारी के मुताबिक युवक मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है। युवक की उम्र लगभग 23 साल बताई जा रही है। उसका नाम निरंजन है। निरंजन रामपुर में अपने मामा की दुकान पर काम करता था।

निरंजन के मामा गणेश पाटिल रामपुर में सर्राफा बाजार में सोना गलाने का काम करते हैं। होली पर निरंजन अपने मामा के साथ हापुड़ के आर्य नगर स्थित आवास पर आया था। होली मनाने के बाद गणेश पाटिल व्यापार के सिलसिले में बनारस गए हुए थे। उसके बाद वो वापस आ गए थे। घटना के समय निरंजन के मामा घर पर सो रहे थे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है

बताया जा रहा है कि निरंजन के सीधे हाथ की नस धारदार हथियार से कटी हुई थी। शव देखकर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।