हापुड़ की कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हाईवे किनारे खड़े वाहनों से लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने 8 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों की निशानदेही पर लूटे गए 1039 पेटी सामान (डिटॉल साबुन, हैंडवाश / फोमिंग हैंडवाश), दो लाख रुपए, दो कैंटर, एक गाड़ी, बरामद की है।
पुलिस का दावा है कि बरामद माल की कीमत 35 लाख रुपए है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दिल्ली रोड पर प्रीत विहार के पास से नगर पुलिस द्वारा आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने शहाजहांपुर व बाराबंकी से ट्रक लूट की वारदातों को अंजाम दिया।
चालक को बंधक बनाकर की थी लूट
8 मार्च को लखनऊ से बाराबंकी अयोध्या मार्ग पर एक कन्टेनर के चालक को बन्धक बनाकर उसमें रखे सामान (डिटॉल डैन्डवाश कार्टून के 500 पेटी लूटकर उन्होंने अपने कैन्टर में भरकर लूटपाट की थी। वहीं, थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर क्षेत्रान्तर्गत बनतारा नहर के पास से खडे कन्टेनर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर कन्टेनर मे भरे डिटोल साबुन की पेटियां भी लूट ली थी। जनपद शाहजहांपुर और बाराबंकी से लूटे गये माल को बदमाश हापुड़ में बेचने के लिए आये थे। पूछताछ में बदमाशों ने यह भी बताया कि आरोपी अभिषेक मित्तल ने पूर्व मे भी इनसे कई बार लूटे / चोरी किये गये माल को खरीदा चुका है।
कई जिलों में कर चुके वारदात
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश द्वारा उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, बिहार और अन्य राज्यों में ढाबों पर खड़ी माल से भरी डिलीवरी गाडियों की रेकी कर ड्राइवर व क्लीनर को बन्धक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाश जनपद बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा व हापुड़ में कई घटना को अंजाम दे चुके हैं।
आरोपियों के पास मिले 3 तमंचे
पुलिस पूछताछ में बदमाशो ने अपने नाम मोहल्ला मानवतापुरी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद निवासी हरीश, ग्राम नहाल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद निवासी लुकमान, ग्राम लोटी थाना मुंडाली जनपद मेरठ निवासी अक्षय, असलम, मोहल्ला किशनगंज थाना पिलखुवा निवासी अभिषेक मितत्ल, सौदत थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ निवासी मुश्तर, मोहल्ला इस्लामाबाद थाना किठौर जनपद मेरठ निवासी अफरोज, ग्राम सुल्तानपुर थाना हापुड़ देहात निवासी गुलफाम बताए है। उनके कब्जे से दो लाख रुपए नगद, जनपद शाहजहांपुर और बाराबंकी से लूट की घटनाओं से सम्बन्धित 1039 पेटी सामान (डिटॉल साबुन, हैंडवाश / फोमिंग हैंडवाश), अवैध असलहा तथा घटना में प्रयुक्त दो आयशर कैंटर व बोलेरो पिकअप और 3 तमंचे बरामद किए गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.