हापुड़ सदर और गढ़मुक्तेश्वर सीट एससी महिला के लिए आरक्षित:पिलखुवा सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित

हापुड़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हापुड़ सदर और गढ़मुक्तेश्वर सीट एससी महिला के लिए आरक्षित हो गई है। - Dainik Bhaskar
हापुड़ सदर और गढ़मुक्तेश्वर सीट एससी महिला के लिए आरक्षित हो गई है।

नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। जनपद में हापुड़ सदर और गढ़मुक्तेश्वर पालिका को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि पिलखुवा को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत बाबूगढ़ को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

एक महीने की कशमकश के बाद आखिरकार का नगर निकाय चुनाव का शंखनाद आज आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही हो गया है। जनपद की चारों सीटों पर आरक्षण चेंज कर दिया गया। हापुड़ सदर सीट को जनरल से एससी महिला के लिए किया गया है। इसी तरह गढ़मुक्तेश्वर पालिका को सामान्य के बाद इस बार एससी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। पिलखुवा पालिका पहली बार पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है। जबकि बाबूगढ़ नगर पंचायत को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

हापुड़ : निकाय चुनाव

हापुड़ - अनुसूचित जाति (महिला)

पिलखुआ - अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

गढ़मुक्तेश्वर - अनुसूचित जाति (महिला)

बाबूगढ़ नगर पंचायत--अनुसूचित जाति (महिला)

खबरें और भी हैं...