हापुड़ में मेरठ के सोतीगंज के बाद अब हापुड़ के वाहन कटान के धंधे में लिप्त लोगों ने वाहन कटान बंद करने का ऐलान किया। लोगों ने एसपी के पास जाकर दुकान में रखे सामान को बेचने की अनुमति मांगते हुए काम बदलने की बात कही है। जिस पर एसपी ने सीओ सिटी को जांच के लिए नामित किया है। अब दुकान में रखे सामान की पड़ताल की जाएगी। उसके बाद ही दुकानें खुलने के बाद कारोबार बदला जा सकेगा।
दुकानें बंद कराकर किया था दरोगा सस्पेंड
एसपी दीपक भूकर की सख्ती के बाद हापुड़ में वाहन कटान का कार्य पुलिस ने बंद करवा दिया है। लेकिन एक सप्ताह पूर्व भी बुलंदशहर रोड पर एक गोदाम में वाहन कटान का कार्य होता मिला था। जिसके बाद एसपी ने जदीद चौकी इंचार्ज को संस्पेंड कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद आरोपी फ़रार हो गए थे वहीं दुकान भी बंद हो गई थी।
एसपी से मिले धंधे में लिप्त लोग
बुधवार को वाहन कटान के धंधे मे लिप्त 22 लोग एसपी के पास पहुंचें। जहां उन्होंने कहा कि हम कबाड़ के रूप में एनओसी लेकर कटने वाले वाहन काटने का कारोबार करते हैं। लेकिन अब पुलिस प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए वाहन कटान का काम बंद कर रहे हैं। जिसके चलते दुकानों में रखे स्क्रैप को बेचना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें अनुमति दी जाए। भविष्य में वह वाहन कटान का कार्य नहीं करेंगे।एसपी को अपना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने सीओ सिटी को जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं।
जांच के बाद खुलेंगी दुकान
सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि दुकान में रखे सामान की लिस्ट बनाई जाएगी। जिसके बाद उसका नियम अनुसार मिलान किया जाएगा। उसके बाद ही ये लोग अपनी दुकान खोलकर कारोबार बदल सकते हैं। लेकिन वाहन कटान रोकने को लेकर पुलिस अलर्ट है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.