बिलग्राम में 2 पिकअप डाला की आमने-सामने भिड़ंत:एक को केबिन काटकर निकाला गया बाहर, तीनों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

बिलग्राम14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जनपद हरदोई के बिलग्राम तहसील के सांडी थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर 2 पिकअप डाला की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नेजिला अस्पताल रेफर किया गया।

सांडी थाना क्षेत्र के जलपीपुर गांव के पास कटरा बिल्हौर हाईवे पर करीब 2 बजे दो पिकअप डाला की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक पिकअप डाला चालक थाना क्षेत्र के कुमरिया पुर गांव निवासी पंकज को डाला के केबिन को काटकर बाहर निकाला गया।वहीं दूसरे डाला पर सवार मुरारी और सुनील घायल हो गए।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी में भर्ती कराया। जहां पर तीनों की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन शुरू कराया

घटना के बाद दोनों साइडों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन शुरू कराया है। इस मामले में थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...