हरदोई के बिलग्राम में एक किशोर अपने पापा से पैसे लेकर गांव के ही साथी को उधार देता था। जब किशोर ने उधारी के पैसे अपने दोस्त से वापस मांगे तो उसने टालना शुरू कर दिया। जिससे दोनों के बीच विवाद होने लगा।जिसके बाद आरोपी ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिलग्राम क्षेत्र के पैंदापुर निवासी राजेश ने बताया की उनका पुत्र सुमित 11 वर्ष का है। जो बिलग्राम के रामलाल स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है। पिता ने बताया वो गाड़ी चलाते हैं जिससे अधिकतर बाहर ही रहना पड़ता है। जब भी घर आता था तो बेटा मुझसे पैसे मांगता था तो मैं 100-200 रुपए उसे देकर चला जाता था। सुमित अपनी मम्मी से भी किसी न किसी बहाने से पैसे लेता रहता था और अपने मित्र सतेंद्र पुत्र संतराम को उधर देता था। सुमित का सतेंद्र से लगभग 10 दिन से पैसों को लेकर विवाद हो रहा था। जिसके बाद रविवार की देर शाम सतेंद्र खाने-पीने के बहाने सुमित को बहला फुसला कर म्योरा मोड़ ले गया। वहां दोनों ने मिर्चा खाया। उसके बाद सतेंद्र सुमित से कहने लगा की हमे शौच लगी है, चलो जंगल चलते हैं। फिर दोनों जंगल चले जाते हैं। इतने में सतेंद्र ने आकर उसे वहीं पर गिरा लिया और उसके ऊपर बैठकर गर्दन दबाई जब सुमित चिल्लाने लगा तो गर्दन को चाकू से काट दिया। जिसके बाद वहां आस पास मौजूद ग्रामीणों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। मौका पाकर सतेंद्र वहां से भाग गया।
घायल किशोर को परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
हम लोगों को जानकारी हुई तो हम लोगों ने मौके पर पहुंच कर सुमित को बिलग्राम सीएचसी भर्ती किया जहां से डॉक्टरों ने जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया। वहां भी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। लखनऊ में इलाज चल रहा है। कोतवाल फूल सिंह ने बताया की तहरीर प्राप्त हुई है। अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.