हरदोई-लखनऊ मार्ग पर संडीला कोतवाली क्षेत्र में ग्राम तिलोइया के पास सवारियों से भरी प्राइवेट बस ओवरटेक करते समय ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए। जिनमें से 3 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले जाया गया। जहां से सभी को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
सभी को पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
लखनऊ से सवारियां लेकर एक प्राइवेट बस सोमवार देर रात हरदोई जा रही थी। तभी ये हादसा हो गया। घटना में लखनऊ के कृष्णानगर निवासी जेपी यादव, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के जालामऊ निवासी लवकुश, माल थाना क्षेत्र के मलकापुर निवासी मोहम्मद आमिर, मेहरजहां हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम निबिगौड़ा निवासी प्रशांत और निशांत समेत बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम महरी निवासी रणवीर सिंह घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक इरशाद अली ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पहुंचाया। यहां से सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। निशांत, प्रशांत और जेपी यादव की हालत अधिक गंभीर है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.