हरदोई में दबंगों ने महिला को पीटा:पीड़िता बोली- घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने एक माह बाद दर्ज किया FIR

हरदोई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरदोई में पुलिस की लापरवाही और कार्य शैली में शिथिलता थमने का नाम नहीं ले रही है। एक और ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें महिला की बेरहमी से पिटाई की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता थाने से लेकर आला अफसर आन की चौखट के चक्कर लगाती रही। जिसके एक महीने के बाद अब पुलिस ने महिला की पिटाई करने वाले 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

रामापुर रहुला की सुनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 दिसंबर को वह भैंस को चारा डालकर गोड़ा से घर जा रही थी। तभी गांव के कुछ लोगों ने गाली गलौज किया। विरोध पर एक दर्जन लोग लाठी-डंडा लेकर मारने दौड़े पड़े। उनसे बचने के लिए वह घर में घुस गई। उन लोगों ने पूरे घर को घेर लिया और मारपीट की, कुछ लोग घर की छत पर भी चढ़ गए। शोर मचाने पर परिवार के सन्तराम, हरिप्रकाश और गांव के कई लोग मौके पर आ गए। 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब भी आरोपी दरवाजे पर खड़े थे। इस घटना का वीडियो भी उनके पास है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
कोतवाल रंधा सिंह ने बताया कि सुनीता की तहरीर पर गांव के राधारानी, उसकी पुत्री वैष्णवी उर्फ दिव्यांशी के अलावा रन्जना, पुष्पा, पवन, कमल किशोर, चन्द्रेश, सन्तोष, आकाश, विकास, तपन, सतेन्द्र आदि के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

खबरें और भी हैं...