हरदोई में मंगलवार की रात महिला अस्पताल के गेट के पास एक घोड़े के दोनों तरफ पेट पर पोस्टर लगा था। जिस पर लिखा था ''मैं हूँ जिला पंचायत राज अधिकारी'' घोड़े को देखकर वहां भीड़ लगने लगी। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर छुड़ा दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
अराजक तत्वों द्वारा रोड पर भटकने वाले एक घोड़े के पेट पर पोस्टर लगाकर उसे छोड़ दिया गया। घोड़ा जिधर निकलता लोग देखने लगते। किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने महिला अस्पताल के गेट के पास पहुचकर पोस्टर छुड़ा दिए। इस सम्बंध में जिला पंचायत राज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है। उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा जाएगा।
मामले में पुलिस कर रही जांच
क्षेत्राधिकारी नगर विनोद द्विवेदी ने बताया कि जैसे ही उनको इस बात की खबर मिली। उन्होंने तत्काल रेलवे गंज पुलिस को मौके पर भेजा। घोड़े के पेट पर पोस्टर चिपके हुए थे। जिसको पुलिसकर्मियों ने छुड़ा दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.