हरदोई के प्राइमरी स्कूल में बाल संसद का गठन:कक्षा 5 की तान्या बनी प्रधानमंत्री, शिक्षक ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

हरदोई8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हरदोई के प्राइमरी स्कूल में हुए बाल संसद के चुनाव में करता छात्र। - Dainik Bhaskar
हरदोई के प्राइमरी स्कूल में हुए बाल संसद के चुनाव में करता छात्र।

हरदोई के प्राइमरी स्कूल में सोमवार को बाल संसद के चुनाव का आयोजन किया गया। टीचर्स ने पहले बच्चों को चुनाव की जानकारी दी। इसके बाद नामांकन, मतदान और मतगणना हुआ। इसके बाद तान्या को प्रधानमंत्री चुना गया।

हरदोई विकास खंड नगर क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बैट गंज में प्रभारी शाहीन फात्मा ने प्राइमरी स्कूल में बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। शाहीन फ़ात्मा की अध्यक्षता में पांच दिवसीय बाल संसद चुनाव की प्रक्रिया आज संपन्न हुई। इसमें प्रधानमंत्री पद के लिए चार पार्टियों से चार प्रत्याशी अपने दोस्तों के साथ पूरे उत्साह के साथ चुनावी मैदान में उतरे। चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री पद पर चयन कक्षा 5 की तान्या की हुई।

हरदोई के प्राइमरी स्कूल में हुए बाल संसद के चुनाव में वोट देते छात्र।
हरदोई के प्राइमरी स्कूल में हुए बाल संसद के चुनाव में वोट देते छात्र।

उप प्रधानमंत्री आयुष बने

उप प्रधानमंत्री आयुष, शिक्षा मंत्री संध्या, उप शिक्षा मंत्री पूर्णिमा, वित्त मंत्री परी, कानून मंत्री आकाश, खेल एंव सांस्कृतिक मंत्री शालू, स्वास्थ्य खाद्य एवं स्वच्छता मंत्री आयुष, पर्यावरण कृषि मंत्री शालू, पुस्तकालय विज्ञान मंत्री देव, पुस्तकालय विज्ञान मंत्री रानी बनी। सभी को अध्यापक शाहीन फ़ात्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।