हरदोई…अवस्थी ब्रदर्स के घर पर आईटी की छापेमारी:10 से ज्यादा जगहों पर पड़ी रेड, 40 गाड़ियों से आए 100 अधिकारी, दीवार फांद कर घर में घुसे

हरदोईएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अवस्थी ब्रदर्स के गोदामों पर छापेमारी।

हरदोई में बुधवार सुबह रेलवे गंज में स्थित पुनीत अवस्थी के घर और प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। लगभग 40 गाड़ियों से आए 100 से अधिक सरकारी अधिकारियों ने अवस्थी ब्रदर्स के करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स ने एकदम फिल्मी स्टाइल में रेड की है। जब गोदाम का गेट नहीं खोला गया, तो वो लोग गेट कूद कर अंदर दाखिल हुए। टीम ने जितने भी कर्मचारी थे उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए। किसी को भी बाहर निकलने की या बाहर से अंदर आने की इजाजत नहीं थी।

इन ठिकानों पर हुई छापेमारी

पुनीत अवस्थी का पूर्वी सिविल लाइन नघेटा रोड पर मकान है। जिमसें उन्होंने अपना ऑफिस भी बना रखा है। सुबह 7 बजे इनकम टैक्स की कार्रवाई यहीं से शुरू हुई थी। इसके साथ ही सीतापुर रोड जिंदपीर चौराहे पर स्थित दुकान, नघेटा रोड नियर आयकर विभाग स्थित गोदाम, लखनऊ रोड नानक गंज ग्रांट स्थित फैक्ट्री, एक दूसरी फैक्ट्री आशा नगर सहित कई ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की है।

ऐसे कमाया है इतना रुपया

अवस्थी ब्रदर्स की शुरूआत पहले पान मसाला और सिगरेट की एजेंसी से हुई थी। ये लोग हरदोई के डिस्ट्रीब्यूटर थे, जो काम अभी भी जारी है। इसके साथ ही कुछ साल पहले इन्होंने नेशनल मसाला शुरू किया, जो बाकी पान मसाला से जरा अलग था। इसमें सुपारी, इलायची, लौंग, एक पुड़िया में और तम्बाखू अलग से आती थी। दौर बदला और बाकी पान मसाले भी तम्बाखू अलग-अलग बेचने लगे।

कोविड में खुला किस्मत का पिटारा

जिस समय कोविड-19 ने दस्तक दी और देश में तबाही मची तब तमाम व्यापार और कारोबार बंद हो गए थे। ऐसे में पान मसाले की सप्लाई भी बंद थी। कानपुर और लखनऊ से आने वाला पान मसाला जब बंद हुआ तब अवस्थी ब्रदर्स ने किशोर पान मसाला बनाना शुरू किया। ऐसे में पान मसाला का कारोबार भी बंद था। कोई भी पान मसाला मार्केट में उपलब्ध नहीं था। तब अवस्थी ब्रदर्स ने किशोर नाम का पान मसाला लांच कर मार्केट में उतारा था। गुपचुप तरीके से ये पान मसाला खूब बना और खूब बिका।

दूसरे जनपदों में बिक रहा है मसाला

कोविड में लॉकडाउन के दौरान इसकी खपत चुपचाप खूब हुई। एक बार कोतवाली शहर पुलिस ने भारी मात्रा में इस मसाले को पकड़ा भी था। पेंडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई गई थी। हालात सामान्य हुए और लॉकडाउन खत्म हुआ। तब तक इसकी लत और टेस्ट लोगों की जुबां पर ऐसा चला कि ये खूब बिकता रहा। आज सिर्फ हरदोई नहीं बल्कि आसपास के जनपदों में किशोर पान मसाला और नेशनल की सप्लाई भारी मात्रा में हो रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने कुछ सालों में खूब संपत्ति अर्जित की है। दोनों के पास अरबों की संपत्ति है। कुछ दिन पहले ही इन लोगों ने करोड़ों का घर भी खरीदा है। इनके यहां पहले भी छापेमार कार्रवाई हुई है, लेकिन तब कुछ नहीं हुआ था।