हरदोई में बाइक सवार से दबंगों ने की लूटपाट:दो मोबाइल और नगदी छीना, लाठी-डंडो से पीट-पीटकर किया अधमरा, रिश्तेदरी में जा रहा था

हरदोई12 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

हरदोई में रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार को रास्ते में मिले बदमाशों ने पहले तो टक्कर मार कर गिरा दिया। इसके बाद उसके पास से नगदी और दो मोबाइल लूट लिए। इतना ही नहीं युवक के वहां से बच कर भागने की कोशिश में उसे लाठी-डंडो से बुरी तरह पीटा भी। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।

कोतवाली शहर के प्रेम नगर बिलग्राम चुंगी निवासी विमल सिंह पुत्र विनोद सिंह ने बताया कि वह रात में लगभग आठ बजे अपनी रिश्तेदारी में पाटकुआं जा रहा था। इसी बीच पाटकुआं से करीब आधा किलोमीटर पहले सड़क पर खड़े अज्ञात बदमाशों ने टक्कर मार कर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। उसके बाद विमल सिंह के पास से चार हजार रुपये की नगदी और दो मोबाइल लूट लिए।

इस बीच जब उसने बचने के लिए वहां से भागने की कोशिश की तो उन्हीं बदमाशों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इस दौरान उधर से निकल रहे राहगीरों के ललकारने पर बदमाश भाग निकले।

सूचना पाकर मोके पर पहुंची यूपी-112 पीआरवी टीम ने इस बारे में पूछताछ की। विमल ने अपने साथ हुई वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

खबरें और भी हैं...