• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Hardoi
  • Students Returning From Ukraine To Hardoi 2 Students Reached India, ADM Said Administrative Officers Are In Touch With Relatives, Help Is Being Done

यूक्रेन से हरदोई लौट रहे हैं छात्र:2 छात्र भारत पहुंचे, ADM बोलीं- परिजनों के संपर्क में हैं प्रशासनिक अधिकारी, की जा रही है मदद

हरदोईएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
यूक्रेन से आ रहे हैं छात्र। - Dainik Bhaskar
यूक्रेन से आ रहे हैं छात्र।

यूक्रेन मे फंसे हरदोई जनपद के छात्रों की भारत वापसी हो रही है।अब तक 5 छात्र भारत आ चुके है। कई अभी भी वहां पर फंसे हैं। एडीएम वंदना त्रिवेदी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार परिवारीजनों के सम्पर्क में है। मंगलवार को विकास यादव पुत्र संतोष यादव से फोन से वार्ता हुई। संतोष यादव ने बताया कि उनका पुत्र सुबह छह बजे रोमानिया से मुम्बई पहुंच चुका है। तेरा पुरसौली के महेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री वैशाली इस समय रोमानिया मे एयरपोर्ट पर है जो आज रात एक बजे भारत के लिए फ्लाइट से रवाना होगी।

यूक्रेन से आ रहे हैं छात्र

यूक्रेन मे फंसे एक अन्य छात्र विकास यादव पुत्र संतोष यादव निवासी ग्राम रतनपुरा थाना हरपालपुर तहसील सवायजपुर आज सुबह रोमानिया से मुम्बई पहुंच गये है और इनकी आगे की यात्रा जारी है। इसकी जानकारी स्वंय विकास यादव द्वारा दी गयी है। फरहान अहमद सिद्दकी पुत्र शमी अहमद सिद्दकी निवासी हरदल मऊ संण्डीला हरदोई इंडिगों की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गये है वो भी हरदोई की तरफ रवाना हो चुके है।

छात्रों की जा रही है मदद

इसके अलावा जय सक्सेना पुत्र राजेश सक्सेना निवासी स्टेशन रोड संण्डीला दिल्ली पहुंच गये है तथा अभी यूपी सदन मे है। यह जानकारी जय के पिता राजेश ने दी है। अपर जिलाधिकारी ने कहां कि प्रशासन की ओर से यूक्रेन मे फंसे छात्रों के परिवार जनों को लगातार आश्वस्त किया जा रहा है और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया जा रहा है।