हरदोई में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतका की बहन का आरोप है कि घटना के समय वो ससुराल में थी। उसके सामने ही उसकी बड़ी बहन की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया गया। कोतवाली देहात के खेरौली गांव में हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है।
शव को फांसी से लटकाया
दरअसल बेहटा गोकुल इलाके के सिकंदरपुर बरगदिया निवासी बुद्धपाल की 22 साल की पुत्री संगीता की शादी कोतवाली देहात के खेरौली गांव के भानू पुत्र रामसेवक के साथ 22 मई 2021 को हुई थी। संगीता अपने मायके में थी। वो शुक्रवार को अपनी छोटी बहन शिवानी के साथ ससुराल पहुंची। शिवानी का कहना है कि सोमवार की शाम को उसके बहनोई भानू ने दीदी (संगीता) के साथ पहले तो गाली-गलौज की, इसके बाद बुरी तरह पीटने लगा। शिवानी ने पुलिस को बताया था कि भानू ने अपने पिता रामसेवक व मां शारदा के साथ मिलकर पीट-पीटकर संगीता को मार डाला। उसके बाद शव को उसी के दुपट्टे से बांध कर फांसी पर लटका दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
शिवानी का यह भी कहना है कि जब वह चिल्लाने लगी, तो आस-पास के लोग पहुंच तो गए, लेकिन सभी चुप-चाप खड़े तमाशा देखते रहे। संगीता की मां का कहना है कि उसके पति दुनिया में नहीं रहें। 6 बेटियां हैं, जिनमें से उसने किसी तरह उधार-कर्ज लेकर तीन बेटियों की शादी कर दी। गुजर-बसर के लिए थोड़ी सी जमीन है। भानू पर आरोप लगाया है कि वह संगीता के हिस्से का खेत चाहता था। इसी के चलते वह आए दिन उसके साथ मार-पीट करता रहता था। इसका पता होते ही सीओ सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पति भानू और ससुर रामसेवक को हिरासत में ले कर मामले की गहराई से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.