हरदोई में नेशनल हाई-वे जहानीखेड़ा मोड़ पर ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लखीमपुर के औरंगाबाद के बताए गए हैं। पिहानी एसएचओ ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार सुबह पिहानी कोतवाली के नेशनल हाईवे पर लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक ने शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर चला रहा 28 वर्षीय फैजी पुत्र सलीम निवासी औरंगाबाद और 13 वर्षीय उवैस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार 25 वर्षीय मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने सुचारु कराया यातायात
पुलिस ने सभी को पसिगवां सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने फैजी और उवैस को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एसएचओ बेनीमाधव त्रिपाठी, जहानीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हाईवे से ट्रक और ट्रैक्टर के मलबे को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.