संडीला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज बहुत ही धूमधाम से मनाया। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के निर्देश पर सीएचसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान समारोह का आयोजन कर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत समस्त भारत में चलाए जा रहे। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें नगर के जनमानस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान समारोह में यह रहे शामिल
मुख्य रूप से भाजपा उपाध्य शिवम सिंह, रिंकू सक्सेना, सौरभ गुप्ता, भाजयुमो विधानसभा संयोजक रवि चौधरी, भाजयुमो अध्यक्ष ऋषभ खन्ना,भाजपा वरिष्ठ प्रदीप जायसवाल, राजेश अस्थाना, समाजसेवी डॉ0 विभा सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ0 शरद वैश्य सहित टीम उपस्थित रही।
रक्तदान की मदद से कई लोगों का होता है इलाज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ0 शरद वैश्य ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्त का एक कतरा बहुमूल्य है। आपके खून से दुर्घटना ग्रस्त लोगों, कैंसर आदि गंभीर बीमारियों के मरीजों और प्रसव के दौरान माताओं व गरीब बेसहारा लोगों के लिए जीवन दायक हो सकता है। इसलिए पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान करके अमूल्य योगदान अवश्य करें।
रक्तदान बचाता है कई जिंदगियां
समाज सेवी डॉ0 विभा सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा रक्तदान ऐसा महादान है। जिससे एक नहीं बल्कि उससे संबंधित कई लोगों की जाने बचाई जा सकती हैं। संसार में रुपया पैसा बहुत से लोग खर्च कर सकते हैं। लेकिन जो रक्तदान करता है। उससे जीवन बचता है। आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे की सहायता करने के लिए रक्तदान अवश्य करें।
शिविर में रक्तदान करने वाले
गौरव मल्होत्रा, राहुल मल्होत्रा, राजन सक्सेना, सौरभ गुप्ता, रामजी गुप्ता, मजहब गुप्ता, डॉ0 अनुराग तिरपाठी,रवि चौधरी, ऋषभ खन्ना, राजेश कुमार, प्रतिभा गुप्ता, डॉ0 शरद वैश्य, विभा सिंह,अर्पित गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.