हरदोई में शाहाबाद के मोहल्ला माही बाग मे एक बार फिर बुलडोजर गरजा है। प्रशासन की नोटिस के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके बाद जिला अधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।
शाहाबाद एसडीएम सौरभ दुबे नगर पालिका परिषद अधिशासी अभियंता संजय कुमार और शाहाबाद कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। शाहाबाद में दोबारा बुलडोजर चलने से अवैध अतिक्रमण वालों ने दहशत फैल गई और लोग ईधर उधर सिफारिशों के लिए भागने लगे।
एसडीएम सौरभ दुबे का कहना है कि सरकारी भूमि पर जो भी कब्जेदार होगा। उससे कब्जा खाली कराया जाएगा। प्रशासन के सख्त रवैया से गांव में भी दहशत फैल गई है। ग्राम समाज की जमीन पर जिन्होंने कब्जा कर रखा है। वह सभी अपनी बंगले झांक रहे हैं। नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार से जब वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि जब तक नगर पालिका प्रशासन की जमीन और ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे दार को हटा नहीं दिया जाएगा। तब तक अभियान चलता रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.