चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने को वकीलों ने दिया ज्ञापन:वकीलों ने एक बैठक कर चाइनीज मांझे पर प्रतिबंधित करने की लगाई गुहार

शाहाबाद9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शाहबाद में चाइनीज मांझा से अधिवक्ता बसंत कुमार गुप्ता की अंगुली कट जाने के बाद वकीलों ने एक बैठक करके चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है । इसी अभियान के तहत वकीलों ने एकत्रित होकर तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर माझा विक्रेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। वकीलों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है चाइनीज मांझा से दर्जनों लोगों की गर्दनें कट चुकी हैं तमाम स्कूली बच्चे घायल हो चुके हैं यहां तक कि एक महिला सिपाही प्रियंका भी चाइनीज मांझा की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसके बाद भी पुलिस और प्रशासन ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जिससे चाइनीज मांझा विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो गए और धड़ल्ले से चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया अगर चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है तो वकील इस चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने के लिए शासन और प्रशासन के समक्ष आंदोलनात्मक रवैया अपनाएंगे।

ज्ञापन देने वालों में ये लोग रहे उपस्थित

ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता विमलेश सिंह लोधी, राजकुमार रावत, अमित गुप्ता, हरिओम दिक्षीत सहित दर्जनों वकील शामिल रहे। आपको बता दें शाहाबाद नगर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक दुकानदार चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहे हैं । इस चाइनीज मांझा की चपेट में आकर दर्जनों महिलाएं, वृद्ध, छात्र-छात्राएं यहां तक कि महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन ने इस प्रतिबंधित मांझे पर प्रतिबंध लगाना मुनासिब नहीं समझा।

खबरें और भी हैं...