शाहबाद में बिना खाताधारक के फर्जी हस्ताक्षर कर 50 हजार रुपए निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,खाताधारक को खाते से 50 हजार रुपए गायब होने की जानकारी मिलते ही वह सन्न रह गया। आनन-फानन में खाताधारक पासबुक लेकर बैंक पहुंचा।
खाताधारक ने बैंक मैनेजर से स्टेटमेंट निकलवाया एवं रुपए निकालने का हस्ताक्षर किया हुआ बाउचर निकलवाने पर पता चला कि उसके बिना जानकारी के किसी ने फर्जी तरह से नकली हस्ताक्षर बनाकर रुपए निकाल लिए। रुपए निकालने की पासबुक में कोई इंट्री भी नही है।
पीड़ित बिरेन्द्र सिंह व जगदीश सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह निवासी दलेलनगर तहसील शाहाबाद जिला हरदोई ने बताया कि जब बैंक कर्मचारी से 09 मार्च 2022 का कैमरे की रिकार्डिंग दिखाने को कहा तो बैंक कर्मियों ने रिकार्डिंग दिखाने से साफ मना कर दिया एवं पीड़ित को ही हड़काने लगे। वही पीड़ित ने शाखा प्रबन्धक को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की। इससे पूर्व भी बैंक एवं कर्मियों का विवादों से बहुत पुराना रिश्ता माना जाता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.