हाथरस में मंगलवार दोपहर रोडवेज बस ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसा आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर कपूरा चौराहे पर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। हादसे के वक्त ई-रिक्शा पर चालक समेत 9 लोग सवार थे।
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया
हादसे की सूचना पर डीएम अर्चना वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडेय घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। फिलहाल 4 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है। बस में बैठी सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया है।
टक्कर लगते ही पलटा रिक्शा
हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे पर सवारियां लेकर एक ई-रिक्शा जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने जैसे ही रोड क्रॉस करने के लिए ई-रिक्शा आगे बढ़ाया तो खतौली डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रिक्शा पलट गया। सवारियां छिटक कर दूर जा गिरीं।
हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ केवल खून ही दिख रहा था। 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 7 घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 3 लोगों ने अलीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों में पिता और बेटी शामिल
हादसे में मरने वालों में पप्पू (45) निवासी व उसकी बेटी वंदना (8) निवासी नगला कांच हसायन, जाकिर (32) निवासी गांव खोड़ा सहपऊ, आसिफ अली (65) पुत्र अल्लहनुर निवासी गांव खोड़ा सहपऊ और रशीद (72) पुत्र अरशद निवासी सादाबाद हाथरस शामिल हैं।
जबकि घायलों में सुजैन पुत्री प्रताप खां निवासी गांव कोटा, अंजली पुत्री इशरार निवासी गांव कोटा, सौरभ निवासी नगला कांच और ई-रिक्शा चालक मानवीर सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी नगला लच्छि शामिल हैं।
अस्पताल में जुटा प्रशासन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज थी। चालक के सामने ही ई रिक्शा सड़क को पार कर रहा था लेकिन उसने बस की रफ्तार धीमी नहीं की। टक्कर लगने के बाद बस चालक भागने की फिराक में था लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.