हाथरस में आप कार्यकर्ताओं में असंतोष:जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, भेजी शिकायत

हाथरस3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हाथरस में आप कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की। - Dainik Bhaskar
हाथरस में आप कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की।

हाथरस में आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है, जिसके चलते पार्टी में विघटन की स्थिति पैदा हो गई है। हाथरस जिले के जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया और पूर्व महासचिव आम आदमी पार्टी नीरज कुमार और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित की।

इसमें पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल और जिला प्रभारी डीके राजपूत पर आरोप लगाते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष के द्वारा आज तक आम आदमी पार्टी का जिले में कोई भी स्थाई कार्यालय नहीं बनाया गया है न ही जिलाअध्यक्ष और जिला प्रभारी हाथरस जिले के निवासी हैं। इनके द्वारा चुनाव से पहले ही चेयरमैन का टिकट देने के नाम पर 51 हजार रुपए और सभासद का टिकट देने के नाम पर भी हजारों रुपए की मांग की जा रही है।

हाथरस में आप कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की।
हाथरस में आप कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की।

पदाधिकारियों में असंतोष
इससे चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में काफी असंतोष है। वहीं, उन्होंने बताया कि जब से पार्टी के द्वारा पैराशूट जिलाअध्यक्ष और जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई है तब से न तो हाथरस में पार्टी का विस्तार हुआ है न ही कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कोई कार्य किया गया है, जबकि चुनाव नजदीक हैं। जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी की इस कार्यशैली से पार्टी आखिर कैसे चुनाव लड़ेगी, जबकि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है। उक्त बातों की शिकायत लिखित में जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया नीरज कुमार के द्वारा प्रदेश महासचिव शिव प्रताप सिंह राजपूत और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भेजी गई है। बैठक में आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।