मलेशिया वाले खाएंगे हाथरस का आलू:बोलीं डीएम- जैविक खेती पर विशेष ध्यान दें किसान, आलू लदे ट्रक को दिखाई हरी झंडी

हाथरस3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाथरस के आलू का स्वाद मलेशिया वाले भी चखेंगे। कृषि उत्पादन मंडी समिति सादाबाद से मलेशिया को आलू निर्यात किया जा रहा है। आलू से लदे ट्रक को जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही किसानों से जैविक खेती करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि यह खुशी का पल है कि हमारे जनपद से आलू व्यापारी मनोहर सिंह चौहान व मैसर्स सिद्धि विनायक एग्री प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 30 टन आलू मलेशिया को निर्यात किया जा रहा है। इसके लिए एफपीओ व आलू व्यापारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की फसलों की मांग बाहर के बाजारों में अधिक रहती है। इससे कि फसलों का उचित मूल्य प्राप्त किया जा सकता है। जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह ने बताया कि कुफरी बहार वैराइटी का आलू 950 रुपए प्रति कुंतल की दर से क्रय हुआ है। मलेशिया के लिए 30 टन आलू निर्यात किया गया है। एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने कहा कि क्षेत्र के आलू किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान अलीगढ, उप निदेशक कृषि, मंडी सचिव, आदि रहे।