हाथरस में तीन महिलाएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव:सात महीने बाद आया केस, संक्रमितों के संपर्क वाले लोगों का लिया गया सैंपल

हाथरस2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाथरस जिले में लगभग सात महीने बाद तीन महिलाओं कोरोना पॉजिटिव मिलीं हैं। कोरोना के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने तीनों मरीजों को होम आइसोलेट करने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल की कार्रवाई की है। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों व परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

हाथरस जिले में लगभग सात महीने बाद जिले में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। जिले में लगातार चल रही रैंडम सैंपलिंग की आई रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इन महिलाओं में एक शहर के खंदारी गढ़ी निवासी है। हाथरस ब्लॉक के गांव नगला बेरिया व एक महिला सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला चक्की निवासी है। तीन महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।

तीनों संक्रमितों के घर पहुंची टीम

सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तीनों संक्रमितों के घर पर पहुंच गई। जहां टीम ने उनके परिजन सहित संपर्क में आए लोगों के कोविड जांच के लिए सैंपल लेकर जांच को भेज दिए।जबकि कोरोना संक्रमित पाई गई तीनों ही महिलाओं को होम आइसोलेट किया गया। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए प्रतिदिन रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है। पॉजिटिव महिलाएं पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।