तीन जनवरी से देशभर में 15 से 18 साल के युवाओं को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। हाथरस के मधुगड़ी सेंटर में सुबह 10 बजे से कोविड वैक्सीन लगाना शुरू किया गया। सेंटरों पर भारी तादाद में युवा पहुंचे। युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।
युवाओं को आंधे घंटे का दिया गया रेस्ट
वैक्सीन लगने के बाद युवाओं को आधे घण्टे का रेस्ट भी कराया गया। जिससे किसी को कोई साइड इफेक्ट की प्रॉब्लम न हो। सेंटर पर किसी को भी कोई प्रॉब्लम नहीं हुई। वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं से बातचीत भी की गई। पलक शर्मा ने बताया कि हमे पहले थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन वैक्सीन लगने के बाद अच्छा महसूस हुआ है।
युवा बोले- अब अच्छा लग रहा है
कृष्णा ने बताया कि अगर ये डोज हमें 2 महीने पहले लग जाती, तो हमारी दूसरी डोज का टाइम पहले आ जाता और ये जो ओमीक्रान का खतरा बढ़ रहा है, शायद कम होता। लवी ने बताया कि ये हमारे लिए अब सोचा जा रहा है, थोड़ा पहले सोचा जाता तो, अच्छा रहता। अभी हमें काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.