डिवाइडर से टकराकर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा:हाथरस में चालक घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, बड़ा हादसा टला

हाथरस3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डिवाइडर से टकराकर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। - Dainik Bhaskar
डिवाइडर से टकराकर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया।

हाथरस शहर के तालाब चौराहे के पास डिवाइडर से टकराकर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल चालक को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायल चालक का उपचार किया जा रहा है।

पूरा मामला हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के तालाब चौराहे के पास का है, जहां आज सुबह गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा राकेश का उपचार किया जा रहा है।

डिवाइडर से टकराकर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया, जिसमें चालक घायल हो गया।
डिवाइडर से टकराकर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया, जिसमें चालक घायल हो गया।

कई बार हो चुके हैं हादसे
चालक राकेश के सर पर चोट आई है। तालाब चौराहे के पास बने डिवाइडर से आये दिन ऐसे हादसे होना आम बात हो गई है। कभी वाहन डिवाइडर पर चढ़ जाते हैं तो कभी डिवाइडर से टकराकर पलट जाते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या के समाधान के लिए पहल की जाए, जिससे हादसे न हों।

डिवाइडर से टकराकर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया।
डिवाइडर से टकराकर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया।