हाथरस में पानी से भरे गड्‌ढे में डूबा मासूम:ईंट-भट्‌ठे में खेलते समय गिरा, गड्‌ढे में भर गया था बारिश का पानी

हाथरस3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मासूम की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की। - Dainik Bhaskar
मासूम की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की।

हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड पर गांव नगला बीसैया के निकट ईंट-भट्ठे पर खेल रहा एक मासूम पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। परिजनों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूल रूप से बिहार निवासी सुजीत इगलास रोड पर गांव नगला बीसैया के निकट स्थित एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। वह अपने परिवार के साथ ईंट-भट्ठे पर ही रहता है। देर रात हुई बारिश से भट्ठे पर एक गड्ढे में पानी भर गया। सुबह सुजीत का चार वर्षीय बेटा सत्यम ईंट-भट्ठे पर ही खेल रहा था। अचानक वह पानी भरे गड्ढे में जा गिरा और डूबने लगा।

मासूम की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की।
मासूम की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की।

बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचे
परिजनों ने लोगों की मदद से किसी तरह उसे गड्ढे से बाहर निकाला। बेहोशी की हालत मे उसे उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।