हाथरस के जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे अस्पताल में भगदड़ मच गई। आग की चपेट में आने से एक स्वास्थ्य कर्मी झुलस गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में मंगलवार को अचानक आग लग गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर एक स्वास्थ्य कर्मी झुलस गया। उसका इलाज किया जा रहा है।
आग से नुकसान का आकलन किया जाएगा
जिला अस्पताल के सीएमएस सूर्य प्रकाश ने बताया कि जैसे ही हमें आग लगने की सूचना मिली तो हम लोग नीचे आये। यहां देखा तो कॉटन, दवा और कागज में लगी थी। थोड़ी देर बाद आग पर काबू कर लिया गया। आग से नुकसान का आकलन किया जाएगा और आग के कारणों का भी पता लगाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.