24 से 28 तक मनाया जाएगा हाथरस महोत्सव:तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, महोत्सव स्थल का किया निरीक्षण

हाथरस3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाथरस में 24 मार्च से 28 मार्च तक बागला कॉलेज में पहेली बार हाथरस महोत्सव मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बैठक की।

बैठक में डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों का आयोजन सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम ने हाथरस महोत्सव की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए की गई तैयारियों एवं तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी की।

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने महोत्सव स्थल पर लगाए जाने वाले स्टालों और दुकानों के लिए जगह सुनिश्चित करने और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को महोत्सव स्थल की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला पर्यटन सूचना अधिकारी को हाथरस महोत्सव के सफल आयोजन हेतु समस्त आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। महोत्सव के आयोजन स्थल पर संभावित भीड़ के दृष्टिगत आयोजन के समस्त पहलुओं ध्यान दिया जाए। जैसे वैरिकेडिंग, प्रवेश, निकास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय कैम्प, प्रदर्शनी सहित आम जनमानस से जुड़ी शासकीय उपलब्धियों की जानकारी से लोगों को जोड़ने के लिए महोत्सव यादगार होना चाहिए। जिलाधिकारी ने हाथरस महोत्सव के दौरान तैनात किए अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का आवाह्नन की।

बैठक के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि 24 मार्च से 28 मार्च तक हाथरस महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

वहीं डीएम अर्चना वर्मा ने इससे पहले महोत्सव स्थल बागला कालेज के मैदान का निरीक्षण किया। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां करने के निर्देश दी।