जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कुमुद उपाध्याय ने राजकीय महिला शरणालय मथुरा एवं बाल सुधार गृह मथुरा का निरीक्षण किया। वहां विधिक जागरुकता शिविर भी लगाया गया।
मथुरा जेल में बद हैं हाथरस की कैदी
इस समय राजकीय महिला संप्रेक्षण गृह मथुरा में 14 संवासिनी निरुद्ध हैं। इनमें से हाथरस जिले से संबंधित कोई भी संवासिनी नहीं है। अन्य संवासिनियों से वार्ता की। उनके खाने-पीने, रहने तथा चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली तो किसी भी संवासिनी ने अपनी किसी भी समस्या से अवगत नहीं कराया। बाल सुधार गृह मथुरा में वर्तमान में कुल 23 बच्चे जनपद हाथरस से संबंधित है।
कानून की किशोरों को दी जानकारी
सभी महिला संवासिनियों और किशोरों से सचिव ने उनके मुकदमों की पैरवी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि उनके मुकदमें की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं है तो वह एक प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अधीक्षक, अधीक्षिका के माध्यम से देकर नि:शुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.