मौसम विभाग ने हाथरस जनपद में 18 से 20 मार्च तक तक भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई है। प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा शिव सिंह ने बताया कि जनमानस से अपील है कि इस अवधि में संभलकर ही घर से निकलें।
रेडियो, टेलीविजन,सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर जानकारी पदी जा रही है। पुराने जर्जर भवनों कच्ची दीवारों से सावधान रहें। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। धातु की डंडी वाले छाते का उपयोग न करें।
विद्युत तार, विद्युत पोल के नीचे अथवा आसपास न खड़े हों। खेतों में पहले से ही कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर ढक कर रख लें। कृषक किसान भारी वर्षा के दौरान खेतों पर न जाएं। किसी प्रकार की चिकित्सीय सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 108/102 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
घटना होने पर लेखपाल से करें संपर्क
भारी बरसात से किसी भी प्रकार की घटना, सहायता हेतु अपने क्षेत्रीय लेखपाल, तहसील व जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से संपर्क करें। किसी भी जानकारी के लिये जिला आपदा विशेषज्ञ एवं आपदा नियंत्रण कक्ष हाथरस के जारी किए विभिन्न फोन नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.