हाथरस में प्रसूता ने सड़क पर बच्चे को दिया जन्म:फोन करने पर भी नहीं आई एम्बुलेंस, सीएमओ ने गठित की 3 सदस्यीय जांच टीम

हाथरस3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाथरस में प्रसूता ने खुली सड़क पर बच्चे को जन्म दिया है। मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला सड़क का है।यहां की रहने वाली गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उसके परिजन एम्बुलेंस को फोन किए। फोन के घंटों बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई तो परिजन महिला को ई-रिक्शा से लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए चल दिए। लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही महिला के तेज़ प्रसव पीड़ा होने लगी तो राहगीर महिलाओं की मदद से खुले में सड़क पर ही प्रसूता को लिटाकर उसकी डिलीवरी कराई गई।

यह मामला देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह स्वास्थ्य सेवाओं को कोसते नजर आए। महिला के द्वारा बच्ची को जन्म देने के आधे घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची जो बच्चे को जिला अस्पताल लेकर चली गई।

महिला का प्रसव की सूचना मिलने पर इक्ठ्ठा हुए लोग।
महिला का प्रसव की सूचना मिलने पर इक्ठ्ठा हुए लोग।

मामले की जानकारी होने पर सीएमओ डॉ. मंजीत व एसडीएम सदर आशुतोष सिंह जिला अस्पताल आ गए और मामले की जानकारी करने के बाद बताया कि नगला सड़क हाथरस में अस्पताल जाते हुए गर्भवती महिला का खुले में प्रसव होने की घटना संज्ञान में आई है। घटना के सम्बन्ध में प्रसूता के परिजनों से जानकारी करने पर संज्ञान में आया है कि प्रसूता के घरवालों ने एम्बुलेंस पर काल की थी। परन्तु उनका नम्बर नहीं लगा। जिस कारण एम्बुलेंस से सम्पर्क नहीं हो पाया। इसके पश्चात प्रसूता के परिजन अपने वाहन से प्रसूता को प्रसव के लिए जिला महिला चिकित्सालय की ओर ले जा रहे थे कि रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी और रास्ते में ही प्रसूता की डिलीवरी हो गई।

3 दिन के अंदर आएगी रिपोर्ट
प्रसूता व नवजात शिशु को जिला महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। ज़च्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसूता के तीमारदारों से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। विस्तृत जांच के लिए 03 सदस्य जांच समिति का गठन कर दिया गया है। जांच समिति 03 दिवस के अंदर अपनी विस्तृत जांच आख्या देगी।